हर साल 15 सितंबर का दिन इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। भारत सरकार ने इस दिन को देश के महान इंजीनियर और सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से विभूषित डॉ. एम. विश्वेश्वरैया के सम्मान में उनकी जयंती को ’अभियंता दिवस’ के रूप में घोषित किया। इस खास दिन पर हम अपने पाठकों को बता रहे हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जो कभी इंजीनियरिंग की राह पर थे, लेकिन उन्हें ये रास नहीं आया और उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़कर अभिनय को अपना कॅरियर चुना।
तापसी पन्नू : शानदार अभिनय और बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। तापसी ने दिल्ली के ‘गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ से इंजीनियरिंग करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम भी किया। लेकिन बाद में उनका झुकाव अभिनय की तरफ होने लगा और नौकरी के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग और फिर अभिनय की दुनिया का रुख किया। तापसी आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं।
विक्की कौशल : फिल्म अभिनेता विक्की कौशल भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं। विक्की के पास इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री है। उन्होंने साल 2009 में मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से उन्होंने यह डिग्री हासिल की, लेकिन उनका मन भी इंजीनियरिंग में नहीं लगा और उन्होंने अपने कॅरियर के रूप में अभिनय की दुनिया को चुना।
कृति सैनन : कृति सैनन के पास भी इंजीनियरिंग की डिग्री है। कृति ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक की डिग्री ली है। लेकिन उन्होंने भी इंजीनियरिंग नहीं, बल्कि अभिनय को अपना कॅरियर चुना।
रितेश देशमुख : रितेश ने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। वहीं पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रितेश का रुझान बचपन से ही बॉलीवुड की ओर था। रितेश आज बॉलीवुड के सफलतम अभिनेता हैं।
इन सब के अलावा सोनू सूद, अमीषा पटेल, कार्तिक आर्यन समेत बॉलीवुड के कई सितारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्रियां हैं।
0 टिप्पणियाँ